Sonbhadra news : जनपदीय खोखो प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया दम खम
sonbhadra
7:31 PM, Sep 29, 2025
मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज पांपी में जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हुई।


Share:
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा सोनभद्र। स्थानीय थानांतर्गत सोमवार को मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज पांपी में जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हुई।
अंडर 19 और अंडर 17 बालिका वर्ग में हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया की टीम ने मां विंध्य विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पांपी को पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की।अंडर-19 बालक वर्ग में मोती सिंह इंटर कॉलेज करमा के बच्चों ने मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट पांपी को पराजित करते हुए 15 /1 से जीत दर्ज की।वहीं अंदर 17 बालक वर्ग में लालजी सिंह शिक्षण संस्थान बिसहार और हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के बीच प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लालजी सिंह शिक्षण संस्थान बिसहार की टीम 15/2 से विजई रही।
विज्ञापन
इस मौके पर व्यायाम शिक्षक मुस्तकीम अहमद, वसीम अकरम, खेल शिक्षक प्रदीप सिंह, प्रधानाध्यापक यूपीएस पनारी,दिनेश कुमार प्रधानाचार्य लालजी सिंह बिसहार ,सत्येंद्र सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।