Sonbhadra News : झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, 5 क्लिनिक और 5 पैथोलॉजी सीज
sonbhadra
11:21 PM, Nov 22, 2025
स्वास्थ्य विभाग ने नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में आज अनपरा और शक्तिनगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से संचालित पांच क्लिनिक और पांच पैथोलॉजी को सीज कर दिया.


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्वास्थ्य विभाग ने नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में आज अनपरा और शक्तिनगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से संचालित पांच क्लिनिक और पांच पैथोलॉजी को सीज कर दिया।
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में अवैध क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा रही हैं जो बिना उचित मेडिकल डिग्री के लोगों का इलाज करते हैं। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं, बल्कि कई मामलों में मरीजों की जान भी चली जाती हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया। आज नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने अनपरा और शक्तिनगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अनपरा स्थित आदर्श क्लिनिक, बंगाली क्लिनिक, केशरी क्लिनिक, प्रभा पैथोलॉजी, शक्तिनगर स्थित हर्ष पैथोलॉजी, शुभम पैथोलॉजी, लाइफ लाइन पैथोलॉजी, कमला पैथोलॉजी, वैष्णवी डेंटल क्लिनिक और खुशबू डेंटल क्लिनिक अवैध तरीके से संचालित होता पाए जाने पर इन्हें सीज कर दिया।
विज्ञापन
नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने साफ कहा है कि "अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई बिना लाइसेंस के चिकित्सा सेवाएं देता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"