Sonbhadra News : जाम छलकाने वालों को रहेगा गम, दो अक्टूबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें
sonbhadra
11:07 PM, Sep 30, 2025
शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। बृहस्पतिवार को शराब की बिक्री नहीं होगी। जिले में सभी दुकानें बंद रहेगी, जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी लाइसेंस की शर्तों में यह.....


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। बृहस्पतिवार को शराब की बिक्री नहीं होगी। जिले में सभी दुकानें बंद रहेगी, जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी लाइसेंस की शर्तों में यह बंदी शामिल है। इस संबंध में नोटिस भी जारी कर सभी दुकानदारों को बता दिया गया है। सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अवैध अड्डों, संदिग्ध गांव, ढाबों में भी अवैध मदिरा की बिक्री किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है। यह आदेश देसी-विदेशी सहित अन्य सभी दुकानों पर लागू होगा।
विज्ञापन
जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने बताया कि "2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफएल 2/2बी, सीएल 2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की सभी देशी मदिरा, विदेशी समस्त मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, बार अनुज्ञापन एफएल 6 (समिश्र) एवं एफएल 7 के अनुज्ञापन की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। उन्होंने इस संबंध में जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों को पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर अनुज्ञापन शर्तों के अनुसार सभी आबकारी अनुज्ञापन बंद रहेंगे। आबकारी निरीक्षकों और स्टाफ को क्षेत्र में रहकर भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रहकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाए। इसके साथ ही दुकानों में भी बिक्री ना हो। यह भी सुनिश्चित करेंगे। यदि दुकान खुली पाई जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल निर्माण अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाए।"