Sonbhadra News : महानवमी की शाम हुई बारिश ने श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर फेरा 'पानी'
sonbhadra
9:54 PM, Oct 1, 2025
जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज नगर में शारदीय नवरात्र की महानवमी पर आज शामहुए भारी बरसात ने श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.....


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज नगर में शारदीय नवरात्र की महानवमी पर आज शामहुए भारी बरसात ने श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आज शाम मौसम ने अचानक करवट ली और अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमकने लगी। तेज बारिश में पुरा नगर जलमग्न हो गया। हर साल नवमी पर जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज नगर में मेले जैसा माहौल रहता है। शाम होते ही लोग देवी प्रतिमाओं का दर्शन और खरीदारी के लिए निकलते हैं। प्रमुख सड़कों पर चारपहिया वाहनों का संचालन भी रोक दिया जाता है ताकि भीड़ प्रबंधन आसान हो सके लेकिन आज बारिश ने सारी तैयारियां ध्वस्त कर दीं। तेज बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। नतीजतन, बाजारों में जहाँ आमतौर पर नवमी के दिन खरीददारों की भीड़ उमड़ती है, वहां सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के कारण सड़कों पर लगी अस्थाई दुकानें, ठेले और चाट-पकौड़ी व चौमिन बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के अभाव में मायूस दिखे।
एक ओर इस तेज बारिश ने लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा की रौनक फीकी पड़ गई। श्रद्धालु पूरे जोश और उल्लास के साथ माता की आराधना करने निकले थे, लेकिन मौसम की मार ने पूरे उत्सव के माहौल को ठंडा कर दिया। महानवमी पर हुई इस बारिश ने न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी में डाला, बल्कि व्यापारियों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
विज्ञापन
कई पंडाल संचालकों का कहना था कि अचानक हुई बारिश ने उनकी तैयारियों की पोल खोल दी। कई जगह बिजली की सप्लाई भी बाधित रही, जिससे सजावट और रोशनी प्रभावित हो गई।