Sonbhadra News : लापता दलित किशोरी के मामले में आया नया मोड़, अपहरण का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
sonbhadra
11:52 PM, Jun 11, 2025
चोपन क्षेत्र के ग्राम सभा कोटा के एक टोले से बीते शुक्रवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई एक दलित किशोरी के मामले में एक नया मोड़ आ गया । मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Share:
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन क्षेत्र के ग्राम सभा कोटा के एक टोले से बीते शुक्रवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई एक दलित किशोरी के मामले में एक नया मोड़ आ गया । मामले में चोपन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
विज्ञापन
रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई दलित किशोरी के पिता द्बारा थाना चोपन पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री उम्र करीब 16 है । 06 जून.2025 रात को घर में सोने गई हुई थी । जब उसकी पत्नी सुबह अपनी बेटी को जगाने के लिये घर में गयी तो वह घर में नही मिली । काफी समय बीत जाने के बाद भी बेटी घर वापस नही आयी तो उसने पास-पड़ोस नात-रिश्तेदार सभी जगह तलाश किया लेकिन लड़की का कुछ भी पता नही चलने पर किशोरी के पिता की तहरीर पर थाना चोपन में मु0अ0स0 194/25 धारा 137(2) बीएनएस अपहरण से संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया गया । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।