Sonbhadra news : दुर्गा मुर्ति विसर्जन में रेलवे बेरिकेडिंग से हो रहा समस्या
sonbhadra
6:20 PM, Oct 1, 2025
रेलवे पटरी के ऊपर बने पुल जो काफी पुराना हो जाने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा बड़ी गाड़ीयों को रोकने हेतु एक बैरिकेडिंग किया गया है


Share:
प्रकाश खत्री/ दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के वार्ड नंबर 5 व 6 कटिंग के पास बने रेलवे पटरी के ऊपर बने पुल जो काफी पुराना हो जाने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा बड़ी गाड़ीयों को रोकने हेतु एक बैरिकेडिंग किया गया है जिससे भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है दशहरा के दूसरे दिन जगह -जगह लगाए गए पंडाल जिसमें मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित किया गया है जिनका विसर्जन 3 अक्टूबर 2025 को यानी दशहरा की दूसरे दिन ही चुर्क नगर व चुर्क क्षेत्र से लगभग दो दर्जन से ऊपर प्रतिमा का विसर्जन धंधरौल बांध में विगत कई वर्षों से किया जाता है।
पिछले वर्ष रेलवे प्रशासन और चुर्क चौकी पुलिस पुल के सहयोग से रेलवे पुल पर लगे बैरिकेटिंग को खोलकर पूरी प्रतिमा पार करवाने के बाद पुन: बंद कर दिया गया था अभी तक रेलवे प्रशासन किसी लगाए गए पंडाल कमेटी से कोई संपर्क नहीं किया है नगर पंचायत कार्यालय परिषद में चेयरमैन मीरा यादव द्वारा एक बैठक बुलाई गई।
विज्ञापन
जिसमें नगर व क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों द्वारा एक बैठक करके रेलवे प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को विसर्जन वाले दिन हटाने को लेकर चेयरमैन ने नगर पंचायत चुर्क घुर्मा चेयरमैन मीरा यादव ने बताया है कि लेटर के माध्यम से जिलाधिकारी,चुर्क चौकी,रेलवे प्रशासन को अवगत करा दी गई है आज सुबह रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से फोन के माध्यम से वार्तालाप हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि आज शाम निर्णय निकाल कर आपको बता दिया जाएगा जैसे विगत वर्ष निर्णय निकल गया था वैसे इस बार भी निर्णय निकल जाएगा अधिकारी शाम तक का समय मांगे हैं। आज शाम को इसका निर्णय निकल जाएगा लगे बेरिकेडिंग से जनता में भारी आक्रोश है जनता ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल पुलीया पर लगे बेरिकेडिंग को हटाया जाना न्याय संगत है।