Sonbhadra News : थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग फिटनेस प्रतियोगिता में रमाशंकर पांडे ने रचा इतिहास, लहराया भारत का परचम, जीता स्वर्ण पदक
sonbhadra
5:46 PM, Sep 14, 2025
बैंकॉक थाईलैंड में 12 सितंबर से 14 सितंबर 2025 में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सोनभद्र के लाल ने भारत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता है


Share:
शान्तनु कुमार
◆ 40 + मास्टर नेचुरल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
.सोनभद्र । बैंकॉक थाईलैंड में 12 सितंबर से लेकर 14 सितंबर 2025 में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सोनभद्र के लाल ने भारत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता है । इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाड़ी सम्मिलित रहे । इस नेचुरल कैटेगरी में पाकिस्तान, जिंबॉब्वे, श्रीलंका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए आरएस पांडे ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
विज्ञापन
भारत में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले आरएस पांडे की फिटनेस की तैयारी इंटरनेशनल कोच वीर बोहित और प्रदीप कुमार के देखरेख में चल रही थी। लगातार 6 महीने की कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल हुआ। इससे पहले भी श्री पांडेय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम हासिल कर चुके हैं और मिस्टर एशिया में भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं । आर एस पांडे के कोच ने बताया कि एक महीने से आर एस पांडेय कड़े डायटिंग पर थे और 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम को एक्सरसाइज करते थे। उसके बाद में जाकर के यह सफलता हासिल हुई । इस जीत की सारा श्रेय सोनभद्र जनपद की आम जनता को जाता है। आरएस पांडे के बड़े भाई वरिष्ठ समाज सेवी जयशंकर पांडे ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।