Sonbhadra News :महिला सहायता केंद्र पिंक बूथ थाना दुद्धी का एसपी ने किया उद्घाटन,बोले जरूरतमंदो के लिए मदद के लिए उपलब्ध रहेगी पुलिस
sonbhadra
8:36 PM, Oct 1, 2025
मिशन शक्ति फेज पंचम के अंतर्गत नारी सुरक्षा ,नारी स्वावलंबन एवं नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत बुधवार की शाम महिला सहायता केंद्र अंतर्गत पिंक बूथ थाना दुद्धी का पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फीता काटकर उद्


Share:
पिंक बूथ थाना दुद्धी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटनरमेश (संवाददात)
दुद्धी, सोनभद्र। मिशन शक्ति फेज पंचम के अंतर्गत नारी सुरक्षा ,नारी स्वावलंबन एवं नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत बुधवार की शाम महिला सहायता केंद्र अंतर्गत पिंक बूथ थाना दुद्धी का पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए शिलापट का अनावरण किया। महिला सहायता केंद्र के उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुद्धी प्रकृति की गोद में बसा है।पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहेंगी।जहां महिलाएं एवं युवतियां अपनी शिकायत निडरता से रख सकेंगी।यदि गलत चीजों का बेटीया विरोध नहीं करेंगी तो समाज उसी दिशा में चलेगी।छात्राओं को कहा कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म है इनके दुरुपयोग और अंजान लोगों से चैटिंग न सके सजग रहे और सुरक्षित रहे।पूर्व में छोटे– छोटे कस्बों में लाइट बत्ती का आभाव था लेकिन अब लाइट का संचार होने लगा इंटरनेट का कोई दिक्कत नहीं है इंटरनेट का सदुपयोग करे।अभिभावक भी बच्चों पर ध्यान रखे बच्चे सोशल मीडिया के किस प्लेटफार्म पर समय ज्यादा दे रहे है उस पर भी नजर रखे। समाज में देखा जाता रहा कि महिलाएं अपनी समस्याओं को सही से नहीं रख पा रही थी जिसे देखते हुए विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्प लाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सहित अन्य हेल्पलाइन उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि जब छात्राएं घर या स्कूल से बाहर निकलते है तो उन्हें लगे जिन स्थानों पर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता हो उसकी सूचना दे।सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करे प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं करेंगे।इसके पूर्व सीओ दुद्धी, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राईका प्रधानाचार्य डॉ रीतिका श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय,प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, एसआई श्यामजी यादव, हरिकेश राम आजाद,महिला थाना प्रभारी संतु सरोज सहित अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन