Sonbhadra News : लापरवाही की हद.....ज़ब अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर तो परिजन चादर में डालकर ले गए शव
sonbhadra
7:20 AM, Sep 16, 2025
सूबे में सरकार करोड़ों रुपये हर वर्ष स्वास्थ सेवाओं के नाम पर जिला अस्पतालों पर खर्च करती है, मगर इसके बाद भी स्थिति में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिले के एक सरकारी अस्पताल में.....


महिला का शव चादर में लपेट कर मोर्चेरी ले जाते परिजन....
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सूबे में सरकार करोड़ों रुपये हर वर्ष स्वास्थ सेवाओं के नाम पर जिला अस्पतालों पर खर्च करती है, मगर इसके बाद भी स्थिति में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिले के एक सरकारी अस्पताल में एकबार फिर मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का शव परिजन चादर के सहारे हॉस्पिटल से बाहर लाते दिख रहे हैं। यह हाल तब है, ज़ब जिले के जिम्मेदार अधिकारी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करते नहीं थकते हैं, वहीं इस वायरल वीडियो ने उन दावों की एकबार फिर पोल खोल दी है। वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन सफाई देने में लगा हुआ है।
20 सेकेण्ड का यह वायरल वीडियो सीएचसी दुद्धी का बताया जा रहा हैं, जहाँ बीती रात अज्ञात कारणों से दुद्धी निवासी कृष्णा देवी पत्नी जिंदलाल की अज्ञात कारणों से मौत हो गई लेकिन परिजनों को महिला के मौत से भी बड़ा दर्द तब झेलना पड़ा ज़ब शव को मोर्चेरी तक ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर मिला और ना ही कोई अन्य साधन। थक हार कर परिजनों को महिला के शव को चादर के सहारे ही मोर्चेरी तक ले जाना पड़ा, जिसका वहाँ मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल वीडियो की जनपद न्यूज़ live पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन