Sonbhadra News : बगैर पंजीकरण संचालित तीन लैब सीज, तीन हॉस्पिटल की ओटी पर जड़ा ताला
sonbhadra
8:02 AM, Sep 21, 2025
मानक विहीन और अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। निजी हॉस्पिटल पंजीयन के सह नोडल डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने शनिवार को घोरावल में छापेमारी की....


छापेमारी के दौरान
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मानक विहीन और अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। निजी हॉस्पिटल पंजीयन के सह नोडल डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने शनिवार को घोरावल में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अवैध रुप से संचालित तीन पैथोलॉजी लैब और बगैर चिकित्सक के संचालित तीन हॉस्पिटल की ओटी पर ताला जड़ दिया। वहीं टीम की छापेमारी की खबर लगते ही अन्य झोलाछाप चिकित्सक व पैथोलॉजी सेंटर के संचालक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।
जिले में अवैध और मानकों को ताख पर रखकर संचालित अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को सह नोडल डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद की टीम ने घोरावल क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। जांच के दौरान डीके पैथोलाॅजी, प्रकाश पैथाेलॉजी और सोन पैथाेलाॅजी का संचालन बिना पंजीकरण होता मिला। मौके पर प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं थे। टीम ने तीनों पैथाेलॉजी को सील कर दिया। जांच टीम के आने की भनक लगने पर सिग्मा पैथोलाॅजी और ओम पैथाेलॉजी के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए। टीम ने उन्हें नोटिस जारी किया। इसके बाद टीम घोरावल कस्बा स्थित कलावती क्लीनिक पहुंची। क्लीनिक के रूप में पंजीकरण होने के बावजूद मौके पर अस्पताल संचालित था, अंदर ओटी भी स्थापित की गई थी। टीम ने क्लीनिक के अंदर स्थापित ओटी को सील करते हुए नोटिस जारी किया। इसी क्षेत्र में संचालित ऊर्जांचल अस्पताल की जांच में मौके पर कोई भी सर्जन और एनेस्थेटिक का डॉक्टर नहीं मिला। कुछ ऐसी ही स्थिति ओम हास्पिटल में भी रही। विशेषज्ञ न होने पर टीम ने दोनों अस्पतालों की ओटी सील कर जवाब तलब किया।
विज्ञापन
सह नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि "तीन अस्पतालों के ओटी और तीन पैथॉलाजी सेंटरों को सील किया गया है। आगे भी अवैध और मानक के बिना चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।"