Sonbhadra News : टोटो चालक को बोलेरो में खींच कर ले गए बदमाश, बेरहमी से की पिटाई
sonbhadra
10:40 PM, Aug 7, 2025
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास नहर के पास से बोलेरो सवार युवकों द्वारा टोटो चालक का अपहरण कर विजयगढ़ किला रोड पर लेजाकर बेरहमी से पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद आज युवक...


बदमाशों की पिटाई से घायल असलम....
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास नहर के पास से बोलेरो सवार युवकों द्वारा टोटो चालक का अपहरण कर विजयगढ़ किला रोड पर लेजाकर बेरहमी से पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद आज युवक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पिपरी निवासी इरशाद द्वारा दिए तहरीर के अनुसार, उसका भाई असलम पुत्र इसराइल टोटो चलाता है। प्रतिदिन की भांति बुधवार की शाम उसका भाई टोटो लेकर घर जा रहा था कि घुवास नहर के पास बोलेरो सवार जिगना निवासी अमित पटेल पुत्र नागेंद्र पटेल अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके भाई को रोककर जबरन अपने बोलेरो में बैठा लिया और उसको लेकर विजयगढ़ किले की तरफ चले गए। बोलेरो सवार युवकों ने रास्ते में और किला के पास गाड़ी रोककर उसके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की, इस दौरान पुलिस की गाड़ी आती देख उसके भाई को छोड़कर फरार हो गए। मामले की तहरीर देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
विज्ञापन
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि "पीड़ित के भाई की तरफ से तहरीर मिली है, पुरे मामले की जाँच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायगी।"