Sonbhadra News : चोरी की घटना में शामिल दो इनामिया अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तीन फरार
sonbhadra
8:56 AM, Sep 23, 2025
चोरी की घटना में शामिल दो इनामिया अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है। वहीं दोनों बदमाशों को......


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । चोरी की घटना में शामिल दो इनामिया अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है। वहीं दोनों बदमाशों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सुचना मिली कि बदमाशों की एक गैंग किसी घटना का अंजाम देने के लिए चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास मौजूद है। क्षेत्राधिकारी शहर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुँच कर घेरेबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों मध्य प्रदेश के कटनी निवासी वीर सिंह (35वर्ष) पुत्र गब्बर सिंह और आजाद सिंह (34वर्ष) पुत्र अंगुरिया सिंह को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है।
सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि "27/28 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना में शामिल थे और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दोनों बदमाशों पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।"
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज
विज्ञापन
2. एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 राजेश जी चौबे
3. उ0नि0 विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क
4. उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार