Sonbhadra News : उचक्कों ने बाइक की डिग्गी से उड़ाए डेढ़ लाख रूपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
sonbhadra
12:18 AM, Sep 18, 2025
रॉबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने डेढ़ लाख नकद उड़ा लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी तीन घंटे बाद हुई तो उसके होश उड़ गए.....


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से उचक्कों ने डेढ़ लाख नकद उड़ा लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी तीन घंटे बाद हुई तो उसके होश उड़ गए। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में घटनास्थल पर दो नाबालिग सहित तीन लोग दिख रहे हैं, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
सीसीटीवी में डिग्गी से रूपये लिकालते दिख रहे हैं दो नाबालिक सहित तीन लोग -
विकास नगर निवासी अरुण कुमार सिंह की फ्लाईओवर के नीचे स्थित मकान में सोलर और इलेक्ट्रानिक की दुकान है। अरुण के मुताबिक शाम करीब चार बजे वह बैंक में डेढ़ लाख नकद जमा करने गए थे। किसी कारणवश नकदी जमा न कर वह वापस आए और बाइक की डिक्की में नकदी रख उसे लॉक कर दिया। जैसे ही वह चलने को हुए तभी बैंक के स्टाफ ने आवाज दे दी। अंदर जाने के कुछ देर बाद वापस आए और बाइक लेकर चले गए। अरुण शाम सात बजे के करीब एटीएम के जरिए पैसा जमा करने के लिए वापस बैंक पर पहुंचा तब पता चला कि डिक्की में रखे रुपये गायब हैं। उन्होंने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो नाबालिग सहित तीन लोग नकदी निकालते दिख रहे हैं।
विज्ञापन
क्या बोले इंस्पेक्टर -
प्रभारी निरीक्षक रॉबटर्सगंज माधव सिंह ने बताया कि "उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।"