Sonbhadra News : कुछ ही पल में 'गौरव दिवस' की खुशियाँ मातम में बदल गयी, आखिर जिम्मेदार पर कब होगी बड़ी कार्यवाही ?
sonbhadra
7:39 AM, Nov 16, 2025
एक खनन हादसे ने प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसका दी। ओबरा विधान सभा के बिल्ली मारकुंडी में खदान दरकने से दो मजदूरों की पत्थर के नीचे दबकर मौत हो गयी जबकि एक दर्जन मलबे में दबे हुए थे।


Share:
० गौरव दिवस को बिगाड़ने वालों पर होगी कार्यवाही- मंत्री
० अब तक खनन हादसे मामले में नहीं दिखी बड़ी कार्यवाही, जांच के नाम पर मामले को कर दिया जाता है रफा-दफा
० सीएम के कार्यक्रम के बाद हुआ दर्दनाक हादसा
० सीएम का है खनन विभाग
० हादसे के बाद भावुक दिखे मंत्री संजीव गोंड, खोली प्रशासन की पोल
विज्ञापन
सोनभद्र । महीने भर से सोनभद्र के ओबरा विधान सभा में बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म शताब्दी पर 'गौरव दिवस' को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां चल रही थी। ओबरा विधान सभा के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड खुद इस कार्यक्रम को लेकर लीड कर रहे थे। कार्यक्रम को और भी ज्यादा जीवंत व भव्य बनाने के लिए मंत्री संजीव गोंड सीएम योगी से मिलकर इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया।
15 नवम्बर को सीएम अपने तय समय से ओबरा विधान सभा के चोपन कार्यक्रम स्थल पहुँच गए। कार्यक्रम की तैयारी व तमाम आदिवासी कार्यक्रमों को देखकर सीएम भी बेहद खुश नजर आये। उन्होंने अपने संबोधन में जिला प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं की जमकर तारीफ की । सीएम के मुँह से तारीफ सुनकर जिला प्रशासन व मंत्री संजीव गोंड बेहद गदगद नजर आये। लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिला प्रशासन अभी रिलैक्स भी नहीं हो पाया था कि एक खनन हादसे ने प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसका दी। ओबरा विधान सभा के बिल्ली मारकुंडी में खदान दरकने से दो मजदूरों की पत्थर के नीचे दबकर मौत हो गयी जबकि एक दर्जन मलबे में दबे हुए थे। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा था। देखते ही देखते गौरव दिवस मातम में बदल गया। जिलाधिकारी खुद घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। लेकिन उनके पास न मौत का आंकड़ा था और न ही घायलों की जानकारी। दरअसल उनके पास कोई जबाब ही नहीं था। जिलाधिकारी मीडिया के किसी सवाल का जबाब तक नहीं दे सके। लेकिन अगले ही पल ओबरा विधान सभा के विधायक व मंत्री संजीव गोंड ने भावुक मन से जिला प्रशासन व क्रेशर एसोसिएशन की पोल खोलकर रख दी। मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि वे इस घटना से खुद आश्चर्यचकित हैं । क्योंकि प्रशासन ने क्रेशर एसोसिएशन को लिखित बता दिया था कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम को देखते हुए खदानें बन्द रहेंगी। मगर किसके आदेश पर खदान में काम शुरू हुआ इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।