Sonbhadra news : व्यक्ति ने महिला से की मारपीट, महिला घायल
sonbhadra
7:46 PM, Oct 1, 2025
शाम को किसी कार्य से गई झपरहवा थाना चोपन क्षेत्र निवासी एक महिला सुनिता देवी को रोककर किसी बात से नाराज़ एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें महिला लहूलुहान हो गई


Share:
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना अंतर्गत तेलगुड़वा क्षेत्र में बुधवार की शाम को किसी कार्य से गई झपरहवा थाना चोपन क्षेत्र निवासी एक महिला सुनिता देवी को रोककर किसी बात से नाराज़ एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें महिला लहूलुहान हो गई और मारपीट के बाद युवक घटना स्थल से फरार हो गया।
घायल महिला की सूचना पर डायल 112 पीआरवी पुलिस और ऐम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायल महिला ने किसी निजी साधन से ईलाज हेतु जाने की बात कह कर एंबुलेंस को वापस भेज दिया गया ।
विज्ञापन
इस संबंध में घायल महिला सुनीता ने बताया कि मैं तेलगुड़वा क्षेत्र में किसी कार्य से आई हुई थी उसी दौरान नौटोलिया निवासी एक व्यक्ति हमको रोक कर हमसे बहस करने लगा और मारपीट करने लगा जिससे हमारे सिर में चोट आ गई है ।