Sonbhadra Update News : परिवहन माफिया द्वारा किया गया खनन सर्वेयर के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
sonbhadra
5:27 PM, Sep 13, 2025
लोढ़ी स्थित खनन बैरियर के पास शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात में खनन सर्वेक्षक द्वारा खनन परमिटों की जाँच के दौरान उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।


Share:
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जनपद के थाना राबर्ट्सगंज अंतर्गत लोढ़ी स्थित खनन बैरियर के पास शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात में खनन सर्वेक्षक द्वारा खनन परमिटों की जाँच के दौरान उनके ऊपर वाहन ( ट्रक) चढ़ाने का प्रयास किये जाने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है l
पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि लोढ़ी स्थित खनन बैरियर पर खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला द्वारा पुलिस बाल के साथ बिना परमिट के खनन सामग्री की गाड़ियों के संचालन की जांच की जा रही थी तभी खनन बैरियर से थोड़ी दूर स्थित टोल प्लाजा की तरफ़ से तीन गाड़ियाँ बहुत तेज़ी से आयीं जिन्हें चालक लापरवाही पूर्वक चला रहे थे l सी ओ ने बताया कि उन वाहनों को रोकने का प्रयास सर्वेक्षक एवं पुलिस बल द्वारा किया गया लेकिन चालकों द्वारा वाहन रोका नहीं गया बल्कि जान से मारने की नीयत से सर्वेक्षक पर चढ़ाने का प्रयास किया गया l उन्होंने बताया कि इस मामले में सर्वेक्षक योगेश शुक्ला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर राबर्ट्सगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l
विज्ञापन
सी ओ ने बताया यद्यपि वहाँ तैनात पुलिस जनों द्वारा वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहनों को रोकने का उनका तरीका सही नहीं था इसलिए संबंधित पुलिस टीम पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है l