नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के जेलर, असरानी के निधन से फ़िल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर
mumbai
11:33 PM, Oct 21, 2025
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। असरानी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।


Share:
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। असरानी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
निधन से पहले असरानी ने अपना आखिरी पोस्ट किया था । उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों को दिवाली की बधाई दी थी । असरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था हैप्पी दिवाली ।
विज्ञापन
उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम को सांताक्रूज वेस्ट के शास्त्री नगर शवदाह गृह में कर दिया गया । इस मौके पर उनके परिजन और करीबी लोग ही मौजूद थे ।