UP News : नेपाल की जेल से भागे चार बंदी सीमा पर गिरफ्तार, एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौंपा
bahraich
11:42 AM, Sep 12, 2025
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी । जिसके बाद वहां लोगों ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं कई संस्थाओं ने आग के हवाले कर दिया ।


Share:
बहराइच । नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी । जिसके बाद वहां लोगों ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं कई संस्थाओं ने आग के हवाले कर दिया । इसी कड़ी में जेल में भी तोड़फोड़ की जिसमें कई जेलों से हजारों की संख्या में बंदी फरार हो गए थे । इनके सीमा क्षेत्र से लगे इलाकों से भारत में प्रवेश की सूचना पर एसएसबी जवानों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया था । जिले की रूपईडीहा चेकपोस्ट पर तैनात एसएसबी की 42 वाहिनी के जवानों ने नेपाल की जेल से भागे चार बंदियों को सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया था । एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद सभी को देर रात नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है ।
विज्ञापन