UP News : पहले अपहरणकर्ता ने मासूम बच्चे का किया अपहरण, फिर कर दी गला रेत कर हत्या, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
bareilly
3:20 PM, Aug 18, 2025
एक बदमाश ने पहले एक मासूम बच्चे को अगवा कर उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद घर वालों से फिरौती की रकम मांग रहा था । बाद में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है ।


अस्पताल में भर्ती घायल आरोपी वसीम
Share:
बरेली । फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी । एक अपहरणकर्ता ने पहले एक मासूम बच्चे को अगवा कर उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद घर वालों से फिरौती की रकम मांग रहा था । बाद में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी वसीम बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने गांव से बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले गया। वहां आरोपी ने पहले बच्चे डराया-धमकाया फिर पहचान उजागर होने के डर से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने वारदात के बाद मासूम के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी वसीम को पकड़ने के लिए दबिश दी। इसी दौरान वसीम ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वसीम घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया । बच्चे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस पूरे मामले पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी सगा रिश्तेदार है । आरोपी वसीम को जानकारी हुई कि उसके मामा के पास काफी पैसा है । इसी लालच में वह शाम बच्चे का अपहरण कर जंगल ले गया । बाद में पहचान उजागर होने का डर हुआ तो ब्लेड से बच्चे की गला रेत दी और उसके बाद फिरौती के लिए मामा को फोन किया । लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही बच्चे का शव जंगल से बरामद कर लिया गया है । एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
विज्ञापन