UP News : जौनपुर में टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकराई, चार लोगों की मौत, 9 घायल
jaunpur
7:18 PM, Sep 15, 2025
जौनपुर के लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकरा गई । हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई ।


Share:
★ अयोध्या से वाराणसी जा रही थी टूरिस्ट बस
★ ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
जौनपुर । जौनपुर के लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकरा गई । हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । घटना देर रात का बताया जा रहा है ।
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की ओम श्री साईं राम टूर्स एंड ट्रेवल्स छत्तीसगढ़ से लगभग 50 यात्रियों को लेकर अयोध्या से वाराणसी जा रही थी । रास्ते में जौनपुर के लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बस चालक आगे चल रही ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था तभी ट्रेलर के नियंत्रण खोने से बस साइड से ट्रेलर से टकरा गई । हादसे के बाद आवाज सुनकर आस आपस के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दिया । इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।