Varanasi News : सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष फैलाने का हो रहा प्रयास- योगी आदित्यनाथ
varanasi
3:40 PM, Jul 18, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को वसंत महिला महाविद्यालय में जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया।


Share:
◆ वाराणसी में बिरसा मुंडा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को मुख्यंमत्री ने किया संबोधित
◆ सीएम योगी ने समाज में विभेद पैदा करने वालों पर जमकर साधा निशाना
◆ बोले योगी- जहां संवाद बाधित होगा, वहीं पर संघर्ष की स्थति पैदा होगी
◆ भगवा गमछा पहन 'या अल्लाह' बोलकर आगजनी करने वाले का सीएम ने किया पर्दाफाश
◆ कहा- कांवड़ियों को उपद्रवी बताने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जनजातीय समाज को राष्ट्र से काटकर रखा- योगी आदित्यनाथ
◆ भारत की सनातन परंपरा का आधार हैं जनजातियां, हर कालखंड में देश और संस्कृति का किया है संरक्षण : सीएम योगी
◆ मंदिर जाने वाला और न जाने वाला भी हिन्दू है : योगी आदित्यनाथ
◆ ज्यादातर लोग वेदों की केवल बात करते हैं, जनजातियां वेदों के अनुसार जीवन जीती हैं- योगी
◆ जनजातीय समाज ने हर युग में सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया- मुख्यमंत्री
◆ मुख्यमंत्री ने वसंत महिला महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को वसंत महिला महाविद्यालय में जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनजातीय समाज को भारत का मूल समाज बताते हुए इसके ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने समाज में विभेद पैदा करने वालों पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर जातियों में विभेद और संघर्ष को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसे रोकने की आवश्यकता है।