Varanasi News : देव दीपावली पर काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट
varanasi
7:27 PM, Nov 5, 2025
देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई, तो पूरा शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया।


Share:
० नमो घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पहला दीप प्रज्वलित
० पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी रहे कार्यक्रम में शामिल
० क्रूज़ पर सवार होकर सीएम ने देखा मां गंगा की आरती
० गंगा किनारे उपस्थित जनता ने मुख्यमंत्री का हर हर महादेव के जयघोष से किया स्वागत
० चेत सिंह घाट पर ‘काशी-कथा’ थ्रीडी शो ने बांधा समां
० गंगा पार रेत पर ग्रीन क्रैकर्स शो ने जगाया उत्साह
० दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की अनुकृति स्थापित
० देव दीपावली समर्पित रही ऑपरेशन सिंदूर और शहीद जवानों को
० 21 अर्चक और 42 देव कन्याओं ने की महाआरती
० 21 कुंटल फूलों और 51 हजार दीपों से सजा दशाश्वमेध घाट
० ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से वीर जवान हुए सम्मानित
० काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा और फूलों की सजावट
० वाराणसी रही नो-फ्लाई जोन, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
० जल, थल और नभ से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
वाराणसी । देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई, तो पूरा शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया। मां गंगा की गोद से निकलती आस्था की सीढ़ियों पर जलते लाखों दीपों की रोशनी ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया, मानो स्वर्ग स्वयं धरती पर उतर आया हो। गोधूलि बेला में उत्तरवाहिनी गंगा की लहरों पर जब दीपों की सुनहरी आभा झिलमिलाई, तो काशी की आत्मा एक बार फिर सनातन संस्कृति की उजास से आलोकित हो उठी।