Varanasi News : महाकुम्भ के आयोजन स्थल को बताया था वक्फ की जमीन, पीएम मोदी ने मनमानी पर लगायी लगाम- सीएम योगी
prayagraj
8:06 PM, Apr 3, 2025
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गया था। लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है।


Share:
◆ भू माफिया बन गया वक्फ बोर्ड, यूपी में माफियागीरी नहीं चलेगी- योगी आदित्यनाथ
◆ भगवान निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर पहुंचे सीएम योगी
◆ सीएम योगी ने भगवान श्री राम और निषादराज की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर भव्य निषादराज पार्क का किया निरीक्षण
◆ मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
◆ सीएम योगी ने युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत युवा उद्यमियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किया
◆ प्रभु श्री राम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं तथा 'एक जनपद-एक उत्पाद' (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
◆ सीएम योगी ने निषाद राज वोट सब्सिडी योजना के तहत 1100 नाविकों को 3.20 करोड़ रुपये वितरित किए
◆ सीएम ने मत्स्य संपदा योजना के तहत 1400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 138 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए
◆ भगवान राम के वेश में आए बालक से शिव स्तुति सुन गदगद हुए सीएम योगी, बोले- यह प्रतिभा हमारी विरासत को आगे बढ़ाएगी
◆ बीजेपी और निषाद राज पार्टी की मित्रता भगवान राम और निषादराज जैसी- सीएम योगी
◆ प्रयागराज पर मां गंगा की असीम कृपा है, महाकुंभ में बनाई वैश्विक पहचान- योगी
◆ श्रृंगवेरपुर का विकास भगवान राम और निषाद राज की मित्रता का प्रतीक- सीएम योगी
◆ महाकुंभ की सफलता सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक- सीएम योगी