यूपी में एक ऐसा स्कूल जहां एक कमरे में चलता है कार्यालय-5 तक कक्षा-रसोईघर व आंगनबाड़ी केंद्र
Sonbhadra
8:49 PM, Aug 25, 2024
Share:
सोनभद्र में एक सरकारी स्कूल ऐसा है जहां एक ही कमरे में ऑफिस, कक्षा एक से पांच तक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व रसोई घर संचालित होता है। जिस कमरे में बच्चे पढ़ते हैं वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अपना कार्यालय बना रखा है । और उसी कमरे के कोने में रसोईया ने अपना किचन खोल रखा है । यानी असना स्कूल में हर काम पूरी पारदर्शिता के साथ होता है । एक कमरा होने की वजह से कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चे एक ही जगह बैठकर पढ़ते हैं । यह अलग बात है कि दिन भर वे कितना पढ़े और कितना सीखे इसका टीचर से कोई लेना-देना नहीं है । लेकिन जिस तरह से स्कूल के ही कमरे में गैस पर खाना बनाया जा रहा है । वह निश्चित तौर पर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बड़ा सवाल तो यह है कि अगर खाना बनाते समय कभी कोई अनहोनी हो जाय तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा । देखिये पूरी खबर