8 साल बाद फिर खुला रिहन्द बांध के 7 गेट, सोनभद्र से लेकर पटना तक अलर्ट घोषित
Sonbhadra
7:35 AM, Aug 29, 2024
Share:
एशिया के विशालतम जलाशयों में से एक रिहंद बांध में तेजी से बढ़े जलस्तर के कारण आठ साल बाद सात गेट खोल दिए गए हैं। इसके दबाव से ओबरा बांध के भी पांच फाटक खोलने पड़े। जिसका पानी सोन नदी में पानी गिराया जा रहा है। प्रशासन ने सोनभद्र से लेकर पटना तक अलर्ट घोषित कर दिया है।