सीएम योगी ने भी माना बाबा कीनाराम का चमत्कार, जाना था सोनभद्र मगर पहुंच गए चंदौली
Sonbhadra
4:20 PM, Sep 2, 2024
Share:
क्या वाकई बाबा कीनाराम का कोई चमत्कार था। जो सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के बजाय चंदौली पहुंच गए ।...... क्या बाबा ने सीएम योगी को जबरन चंदौली अपने पास बुला लिया ताकि किसी परेशानी से बचाया जा सके।..... दरअसल यह सवाल तब उठने लगा जब रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के अवसर पर अपने संबोधन में इस बात का कई बार जिक्र किया ।