प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जनपद में लोग पानी के लिए तरसे, सड़कों पर उतरी जनता
sonbhadra
11:43 AM, Jun 24, 2024
Share:
इन दिनों जहां एक तरफ लोग भीषण गर्मी ने जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ पूरे जिले में पानी का संकट भी गहराने लगा है । कई इलाकों में तो लोग चुहाड़ का पानी पीने को मजबूर हैं तो कई इलाकों में पानी का टैंकर पहुंचते ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है । ओबरा के खैरटिया में तो लोगों को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन तक करना पड़ा । उनकी मांग थी कि सरकार हर घर नल योजना से उन्हें पानी देने का वादा की थी लेकिन आज तक शुरुआत भी नहीं हुआ । आपको बतादें कि ओबरा का यह क्षेत्र योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़ का है । लेकिन पानी के लिए जिस तरह से लोग तरस रहे हैं और प्रदर्शन करने को मजबूर हैं उससे एक बात तो साफ है कि यहां न तो कभी मंत्री जी प्रयास किये और न प्रशासन । जिसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा । बहरहाल सोनभद्र में पानी का संकट कोई नया नहीं है । लेकिन जिस तरह से सरकार चुनाव के पहले हर घर को नल के माध्यम से शुद्ध जल देने का वादा किया था वह फेल हो गया । मगर जनता इस बार चुनाव में ईवीएम दबाकर अपना फैसला बता दिया कि अब वह आश्वासन पर रुकने वाली नहीं। कुल मिलाकर अब सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है, वरना कहीं लोगों का गुस्सा सरकार पर भारी न पड़ जाय ।