क्रिमिनल बस्ती से नगर के लोग हैं खौफ़जदा, पुलिस को अब प्रशासन के आदेश का इंतजार
Sonbhadra
4:06 PM, Nov 15, 2024
Share:
शहर के बीच बसी क्रिमिनल बस्ती की खबर जनपद मिरर पर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर के बीच रह कर क्रिमिनल जिस तरह से शहर के लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उससे पुलिस भी परेशान है । अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद मिरर से खास बातचीत में कहा कि क्रिमिनल बस्ती के लोग ट्रकों से लूट हत्या व बच्चों के अपहरण जैसी संगीन वारदातों में शामिल होने की वजह से हर संदिग्ध पॉइंट पर पुलिस टीम लगाकर निगरानी कराई जा रही है । पुलिस अधिकारी ने भी माना कि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है । उन्होंने दबी जुबान से कहा कि स्थायी समाधान जिलाधिकारी के स्तर से ही संभव हो सकता है ।