आफ़त की बारिश ने खोली विकास की पोल, लोगों की मुसीबत बढ़ी तो जिम्मेदार नदारत
Sonbhadra
8:39 AM, Sep 18, 2024
Share:
भारी बरसात ने एक बार फिर सोनभद्र जिला मुख्यालय के विकास की पोल खोल कर रख दी । नगर से लेकर इको पॉइंट तक जहां भी नजर दौड़ाइये हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। नगर में ऐसा कोई वार्ड नहीं बचा था जहां लोग परेशान नहीं थे । बरसात ने जहां नगर के विकास की पोल खोलकर रख दी । वहीं चुनाव के वक्त बड़े-बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधि मुसीबत के समय गायब नजर आए । चाहे सत्ताधारी नेता हो या फिर विपक्ष, कहीं कोई नजर नहीं आया ।