Ghazipur news: पाठशाला और चौपाल लगाकर मतदाताओं को करें जागरूक:डीएम
गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुइ। बैठक के दौरान उन्होने स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन बूथो पर मतदान प्रतिशत कम रही है वहां विशेष ध्यान देते हुए मतदान केन्द्रो पर चुनाव पाठशाला/सास बहु चौपाल के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाये। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे अध्यापक छात्र-छात्राओ के अभिभावको के साथ बैठक कर उन्हे मतदान के प्रति जागरूक करते हुए 1 जून 2024 को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन मे शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करे तथा प्रत्येक शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह के महिलाओ के द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाते हुए लोगो मे जागरूकता लाये। प्रत्येक बुधवार को बूथो पर चुनावी पाठशाला लगायी जाये तथा मतदाता सूची यदि किसी का नाम छूटा हुआ है तो फार्म-6 भरकर मतदाता सूची मे नाम सम्मलित कराये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी/सी एम एस को जिला चिकित्सालय, सी एच सी, पी एच सी के ओपीडी पर्ची तथा जिला अग्रणी प्रबन्धक को जमा/निकासी पर्ची पर 1 जून मतदान दिवस की मूहर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया जिससे अधिक से अधिक लोगो मंे मतदान के प्रति जागरूकता लायी जा सके। उन्होने कहा कि समस्त ऐसे संस्थान/कार्यालय, पेट्रोल पंम्प, बैक, गैस एजेन्सी, आदि जहां पब्लिक का आवागमन हो वहां 1 जून मतदान दिवस का बैनर लगाया जाये। समस्त मतदान केन्द्रो पर बुलावा टोली का गठन किया जाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला विद्यालय निरीक्षक कौष्तुभ सिंह, डी सी एन आर एल एम, जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, समस्त अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।