गाजीपुर

Ghazipur news: निर्भीक होकर करें मतदान- बीडीओ करंडा



जन चौपाल कार्यक्रम में बीडीओ ने दिलाया शपथ



गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी करंडा अरविंद कुमार यादव ने करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़सरा, प्राथमिक विद्यालय जमुआंव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय आरी पहाड़पुर मे मतदाता जागरूकता जन-चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट डालने के लिए जागरूक किया। जन- चौपाल के दौरान बीडीओ ने उपस्थित लोगो को  मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वोट देना जनतांत्रिक अधिकार है आप लोग निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट डालें। उन्होने उपस्थित लोगो से कहां कि अपना मत किसी के बहकावे, डराने धमकाने या किसी भी प्रलोभन, मे आकर न दे, यदि कोई व्यक्ति पैसा, शाराब ,साड़ी व अन्य प्रलोभन देते समय पकड़ा जाता है तो देने एवं लेने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति जाति व धर्म के खिलाफ लोगो के मन मे भय एवं दंगे के उद्देश्य से निर्वाचन मे कोई विघ्न डालता है या पैसा, शाराब, साड़ी देता है तो इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950  पर काल करके जानकारी दे सकतेे है। उन्होने लोगो से सी-विजिल एप्प डाउनलोड करने की अपील कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाये गये सी-विजिल एप्प के माध्यम से चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत जैसे कोई गलत पैसा शाराब, साड़ी या जाति धर्म से लड़ाता है तो फोटो एवं विडियो के माध्यम से इस एप्प के द्वारा शिकायत कर सकते है। उन्होने कहा कि आप अपना मत, डर, भय, लालच में आकर न डालें। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है, एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का वोट उनके घर पर ही वैलेट पेपर के माध्यम से डाला जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन चौपाल के माध्यम से व्यक्तियों को जानकारी दी की कोई भी व्यक्ति का 18 वर्ष या उपर का है व उसका मतदाता सूची में नाम छूट गया है तो वो 04 मई, 2024 तक फॉर्म 06 भरकर बी0एल0ओ को जमा कर सकते है। दिव्यांग एवं वृद्ध जिनकी उम्र 85 से ऊपर है तथा बूथ तक जाने में अक्षम है वो फार्म 12 डी0 भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ को 12 मई, 2024 तक जमा कर देगे।  जन चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियो को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी। इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह, एडीओ आईएसबी जैनेन्द्र कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जय प्रकाश पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दूबे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे