गाजीपुर। 108 एम्बुलेंस लगातार गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। और उन्हें निशुल्क पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाकर उनका जीवन रक्षा कर रहा है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी हुआ जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती मरीज रमाकांत उम्र 68 के लिए 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया और बताया गया की मरीज को सीने में दर्द है। जानकारी पर बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट मरीज को एंबुलेंस में लेने के पश्चात उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज गाजीपुर पहुंचा। जहां पर कुशल डॉक्टरों की देखरेख में इलाज शुरू हुआ। 108 एंबुलेंस के प्रभावी दीपक राय ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज रमाकांत उम्र 68 के लिए 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया । बताया गया कि मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर अपना इलाज करा रहा है। लेकिन डॉक्टर के द्वारा उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। इसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट वाहिद खान और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ ने मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान डॉ अमित की देखरेख में पूरे रास्ते मरीज को ऑक्सीजन के सहारे मेडिकल कॉलेज गाजीपुर पहुंचाया गया बताया गया। बताया गया था कि मरीज को सीने में दर्द की शिकायत है।। इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। जहां पर कुशल डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ।