Ghazipur news: तार के चिंगारी से खेत में रखा गेंहू का बोझ जल कर राख
गाजीपुर। देवकली विकास खंड अंतर्गत सम्मनपुर गांव के शिव दत्त पासी के घर के पास किसानों का रखा हुआ गेहूं का बोझ विद्युत विभाग के जर्जर तार से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गया।बिजली विभाग द्वारा लगाए गए तार की स्थिति जर्जर हालत में हो गई है ।तार को बदलने की मांग वहा के निवासी काफी अर्से से कर रहे है जिसे न बदले जाने से गांव के लोगो में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आक्रोश है।गांव के लोगो के अनुसार सम्मनपुर गांव में शुक्रवार कि रात 9 बजे जर्जर तार से चिंगारी निकलने से खेत में रखा गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया। गांव के लोगो के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई गई वरना आग और भी लोगो के खेतो में रक्खे गेहूं के बोझ को अपने लपेट मे ले लेती। जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। सम्मनपुर गांव में रहने वाले और आस पास के गावो के रहने वाले लोगो को जर्जर तार के पास से आने जाने में हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। लोगो ने बताया कि बार बार मांग करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा तार नही बदला जा रहा है। गांव के लोगो ने बिजली विभाग के उचाधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल तार बदलने कि मांग की है।