गाजीपुर

Ghazipur: AC में बैठने वाले विधायक को रोड पर बैठने में बहाना पड़ेगा पसीना- समाजसेवी विवेकानंद पाण्डेय


जंगीपुर की भोली भाली जनता को विधायक जी कर रहे गुमराह – 


समाजसेवी का चैलेंज,अगर विधायक जी का दबाव है तो पिच कराकर दिखाये-

गाजीपुर। समाजसेवी विवेकानंद पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर जंगीपुर – सुभाकरपुर मार्ग को लेकर विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह समस्या बहुत दिनों से बनी है इसको लेकर मेरे द्वारा यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संज्ञान में डाला गया व उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद से मिलकर इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था व पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से मिलकर भी मेरे द्वारा यह समस्या को अवगत कराया गया था। जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द ही इस सड़क के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा और रोड बना दिया जाएगा चूंकि लोकसभा चुनाव से पहले धन आना था लेकिन आचार संहिता लग जाने से धन आवंटित नहीं हो पाया था।
समाजसेवी ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी रोड के लिए जंगीपुर के माननीय विधायक जी द्वारा एक सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए नाटक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जबसे जंगीपुर विधानसभा का गठन हुआ है तबसे उन्हीं के परिवार से विधायक होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर इतने दिनों से यह सड़क विधायक जी को क्यों नहीं दिखी। समाजसेवी का कहना है कि इसी सड़क के लिए 2015 में जंगीपुर के लोगों द्वारा आंदोलन किया गया था जिसका परिणाम यह निकला था कि 69 लोग नामजद और 900 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 69 लोगों को जेल भेजा गया था। उस समय विधायक जी के पिता स्व. कैलाश यादव  उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मिनिस्टर थे। और विधायक जी जिला पंचायत अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि उस समय यह सड़क इन लोगों को नहीं दिखा और अब रोना रो रहे हैं कि हम विपक्ष के विधायक है इसलिए हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। 2015 में जब जंगीपुर की जनता मांग कर रही थी उस समय अखिलेश यादव की सरकार थी और उस समय नहीं दिखा था।
विधायक जी द्वारा कहां जा रहा है कि अखिलेश यादव की सरकार आने पर रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा लेकिन आपको बता दूं कि सड़क चौड़ीकरण के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि माननीय विधायक जी एक नाटक किये कि इस सड़क को बनवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला हूं। अब तो हमे नहीं पता है और ना ही किसी जनता को पता है कि रोड को बनवाने के लिए मिले थे कि अपनी कोई पर्सनल काम के लिए मिले थे। समाजसेवी श्री पाण्डेय ने कहा कि विधायक जी को जनसमस्या से कोई लेना देना नहीं है उनको तो राजनीति बपौती मिली है। हम लोग तो जनता की समस्या के लिए लाठी खायें और जेल भी गये है। जन आंदोलन के लिए माननीय विधायक जी को पसीना बहाना पड़ेगा एसी गाड़ी में बैठकर लंबी-लंबी बातें करने से रोड का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विधायक जी में इतनी छमता नहीं है कि वह धरना पर बैठ जाय बस वह जंगीपुर की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं और उनके द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है वह कहीं न कहीं जनता के लिए मजाक है।
उन्होंने बताया कि 2015 में मेरे द्वारा भी धरना पर बैठा गया था स्थितियां यह थी कि बोर्ड लगाकर पैसा उतार लिया गया था और रोड नहीं बनाया गया था जिसको लेकर जंगीपुर की जनता आक्रोशित हुई और धरना पर बैठ गई थी। फिर ऐसा सड़क बनाया गया था कि वह तीन माह में टूट गई थी फिर तत्तकालीन डीएम से शिकायत के बाद मुझे जिलाबदर करा दिया गया था। इन्हीं के सरकार में जंगीपुर की जनता पर दो दर्जन धाराएं लगाई गई थी गैंगेस्टर जिला बदर तक कारवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि जो अभी सड़क पर गिट्टी डाली जा रही है यह गड्ढा मुक्त किया जा रहा है और विधायक जी द्वारा सीना फुलाया जा रहा है कि मेरे दबाव से हो रहा है,अगर विधायक जी का दबाव है तो वह पिंच कराकर दिखाये। उन्होंने कहा कि अभी जो सड़क गड्ढा भरा जा रहा है गाजीपुर के प्रभारी मंत्री को पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के द्वारा पत्र दिया गया था जिस पत्र पर उनके द्वारा संबंधित विभाग को लिखा गया था उस वजह से सड़क पर गड्ढा भरा जा रहा है।
यह बातें माननीय विधायक जी को एक सप्ताह पहले पता चल गई तो वह नौटंकी करना शुरू कर दिए कि जनता को यह लगेगा कि हमारे दबाव से रोड बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे