सोनभद्र

Sonbhadra News : मानदेव कटौती वापसी सहित 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में NHM कर्मियों ने दिया धरना

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज सीएमओ कार्यालय परिसर में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एवं संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले NHM कर्मियों ने धरना दिया और चेताया कि यदि मांगे नहीं मानी गयी तो आगे सभी कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ अपने समस्याओं के सम्बन्ध में बीते 12 अगस्त को पत्र के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसको लेकर आज 151 संविदा कर्मियों के मानदेय कटौती वापसी, दो दर्जन से अधिक संविदा कर्मियों के तबादले को वापस करने सहित छः सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया, तो संगठन समस्त कार्यों को बन्द करके आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा।”

इस दौरान शिव सिंह, राजेश, मंदीप, मीरा, अंजलि, सुनीता, वंदना, सोनी, निधि, प्रियंका, आरती, संजना, कौशल्या, राधा, युगवीर सिंह, संदीप, अमित, अनुराधा, गोपाल, ललिता, पूजा, अजय, सौरभ, महेश, दिलीप, शिवम, शैलेश सहित बड़ी संख्या में NHM कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे