गाज़ीपुर। शहर के रूई मंडी निवासी विश्वनाथ पाण्डेय एडवोकेट ने अपनी दूरदर्शिता व सुनियोजित तरीको से बच्चों को दिये अपने मार्ग दर्शन के कारण ही उनका छोटा सुपुत्र अभिजीत पाण्डेय ने वर्ष 2023 कि भारत वर्ष कि सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में अपना स्थान बना लिया है , जिसका परिणाम अप्रैल 2024 में आया है ।
जिसमें अभिजित ने अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराकर IPS का पद सुनिश्चित किया है । अभिजीत ने हम सभी के साथ ही साथ जिले को एक बार फिर से गौरवांवित होने का शुभ अवसर प्रदान किया है ।
इस बच्चे कि लगन से कि गई कठिन परिश्रम अन्य प्रातियोगियों को प्रेरणा का स्रोत बने अभिजीत के पिता यहाँ रूही मंडी शहर के मूल निवासी है l अभिजीत ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता , पिता एवं गुरुजनो के साथ कड़ी मेहनत को सफलता का विशेष योगदान माना है l
बता दें कि वर्तमान समय में अभिजीत वाराणसी में एक रेलवे अधिकारी के पद पर कार्यरत है । उन्होंने पूर्व में भी आयोग की परीक्षा पास करते हुए वाराणसी में रेलवे अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला था l