Ghazipur news: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 184 बच्चों का हुआ चयन
गाजीपुर। बेहतर शिक्षा के बलबूते बेसिक शिक्षा विभाग के 184 बच्चों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है। चयनित बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक सरकार की ओर से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। परिणाम आने के बाद छात्रों के मनोबल बढ़ाने के साथ शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखे।
बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर साल राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है। जिसके तहत बेसिक स्कूलों के होनहार छात्रों को नामांकित कर परीक्षा कराई जाती है। इस बार परिणाम आने के बाद जनपद 184 बच्चों का चयन हुआ है जिसमे देवकली ब्लॉक मे कम्पोजिट विद्यालय रामपुर मांझा से चन्दन यादव,कम्पोजिट विद्यालय राजापुर से आयुषी यादव,मीनू कुमारी उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदगंज,कम्पोजिट बरहपुर श्रेया मौर्य का चयन हुआ है ।खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चंद राय ने बताया कि चयन में छात्र-छात्राएं दोनों शामिल हैं। परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को कक्षा नौ से बारह तक पढ़ाई करने के लिए प्रतिवर्ष बारह हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। जनपद नोडल बिपिन कुमार शुक्ला और मनीकांत चौबे ने सभी चयनित बच्चों और विद्यालय के समस्त स्टॉफ को शुभकामनाएं दिये।