Ghazipur news: प्रधान समझकर दूसरे को मारा था गोली पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता कर एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/24 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को शनिवार को चौकिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान घटना मे संलिप्त दो व्यक्तियों अक्षय कुमार व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय़ कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर और एक मोटर साइकिल नं0 UP61BJ2059 काले रंग की अपाचे बरामद हुआ किया गया। जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्त अक्षय कुमार द्वारा बताया गया कि मै और छोटू कुमार आपस मे अच्छे दोस्त है । कुछ दिन पहले छोटू कुमार ने कहा था कि बकराबाद के प्रधान संजय बिन्द हमारे गांव के प्रधान की मदद करते है जिससे हमारे गांव के प्रधान हमारे पिता के नाम पट्टे की जमीन खारिज कराने के लिए मुकदमा कर दिये है । इसलिये इनको रास्ते से हटाना है । तब से हम लोग संजय प्रधान को मारने के लिए योजना बनाये और संजय प्रधान आने जाने के रास्ते को पता करते रहे। जब 21 अप्रैल को पता चला कि संजय प्रधान खानपुर पोखरे के पास सतिमाता मंदिर पर किसी काम से गये है और वहां से मोटर साइकिल से निकल रहे है , तब हम लोग हाइवे से उतर कर जैसे ही पोखरे के पास पहुचे तो सतिमाता मंदिर की तरफ से पोखरा के कोने पर संजय पहुचा तो उसे मै संजय प्रधान समक्ष कर अपने पास लिये पिस्टल से गोली मार दिया और हम दोनो लोग वहा से अपाचे बाइक से भाग गये । दूसरे दिन हम लोगो को पता चला कि जिसे हम लोग गोली मारे थे वह संजय प्रधान नही थे बल्कि दूसरे संजय को गोली लगी थी । इस बात का समर्थन छोटू कुमार द्वारा भी किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय, सुनिल तिवारी सहित थाना कोतवाली पुलिस शालिम रही।