Ghazipur news: कौन है एसडीएम सैदपुर,जिनकी फरियादी कर रहे तारीफ…
गाजीपुर। कौन है एसडीएम सैदपुर जिनकी फरियादी खूब तारीफ कर रहे हैं। फरियादियो का कहना है कि मैंने सैदपुर तहसील में बहुत एसडीएम देखा लेकिन इन एसडीएम साहब जैसा नहीं। तो आपको बताते हैं कि कौन है सैदपुर के एसडीएम रवीश गुप्ता। हुआ कुछ यूं था कि मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़े फरियादी बात कर रहे थे कि जब से एसडीएम साहब सैदपुर आये है तबसे हम लोगों को नहीं लगता कि किसी बड़े अधिकारी से बात कर रहे हैं। चाहे कोई भी राजस्व संबंधित मामला रहता है एसडीएम साहब तत्काल एक्शन लेते हैं। वहीं इस संबंध में एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि मेरी जिले में पहली तैनाती सैदपुर तहसील में हुई है सर्वप्रथम मेरे द्वारा पांच साल से अधिक लंबित फाईलों का निस्तारण किया जा रहा है और कुछ लंबित फाईलों का निस्तारण भी मेरे द्वारा किया गया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में फरियादी को गंभीरता से सुनना व निस्तारण करना ही प्राथमिकता है।