विपक्षियों द्वारा ग्राम प्रधान को फसाने की रची गयी षड्यंत्र
गाजीपुर। देवकली विकास खंड अंतर्गत वासीपुर उर्फ पियरी ग्राम सभा एक एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला ग्राम प्रधान का हाथ पकड़कर कह रही है कि बनाव वीडियो,इसको फंसाना जरूरी है और धक्का देकर चिल्ला रही है लेकिन उस वीडियो को जरा ध्यान से भी देखिए हुजूर।
वायरल वीडियो में ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि ग्राम प्रधान बेचारा बना हुआ और वह महिला उस प्रधान का हाथ पकड़ी नजर आ रही है। फिलहाल उन दोनों ने सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भला अब ग्राम प्रधान भी कैसे कराये विकास कार्य –
ग्राम प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत में खड़ंजे पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था कि बीते 23 अप्रैल को जो महिला वीडियो बनवा रही है वहीं महिला और उसके बच्चो ने क्षतिग्रस्त किया था। उसी को देखने के लिए हल्का के लेखपाल और संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उस महिला के सामने बात चीत किया जा रहा था कि पहले से ही विपक्षियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे फंसाने की साज़िश की गई थी प्रधान ने कहा कि तभी महिला ने हाथ पकड़कर खींचते हुए चिल्ला रही थी कि वीडियो बनाव रे वीडियो बनाव,इसको फंसाना है। फिलहाल ग्राम सभा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
लेखपाल ने कह दी यह बात-
हल्का के लेखपाल वीरेंद्र यादव ने बताया कि साहब हम भी वहां मौजूद थे। जिस समय वीडियो बनाया गया। मामला जमीन के विवाद का है यह तो पैमाइश के बाद ही पता चल पायेगा।
वहां उस महिला के ही बेटा ग्राम प्रधान को भी गाली देकर अपमानित किया था इसका भी वीडियो बनाना चाहिए था। जिस दौरान उस महिला ने ग्राम प्रधान का हाथ पकड़कर चिल्ला रही थी उसी के बगल में हम भी थे। प्रधान जी को फंसाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान और महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर किया कार्रवाई की मांग-
ग्राम प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा और महिला केशा देवी ने सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दोनों अपने – अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं। अब तो जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा लेकिन इस वक्त ग्राम प्रधान का पक्ष भारी दिख रहा है।