डाला । स्थानीय नगर क्षेत्र के नई बस्ती में विद्युतीकरण के दौरान भारी लापरवाही सामने आई थी ठेकेदार द्वारा जुगाड़ से जोड़ा 10 एमएम के पीवीसी केबल से पुराने बिजली संचालित एलटी पोल से नए एलटी लाइन पोल मे बिजली सप्लाई दे दिया गया था जिससे दर्जनो उपभोक्ता को लो वोल्टेज की समस्या झेलना पड़ रहा था । जनपद न्यूज लाइव में खबर प्रकाशित होने के बाद जहा अब जुगाड़ हटवा कर एरियल बंडल केबल (एबीसी केबल)से सप्लाई दे दिया गया है ।
गौरतलब हो कि स्थानीय नगर क्षेत्र के नई बस्ती में पटेहरा टोला संपर्क मार्ग से नगर पंचायत कार्यालय को जानें वाले मार्ग के किनारे विद्युतीकरण के दौरान लगे नए एलटी लाइन के पोल और विद्युत तार में बिजली सप्लाई देने के लिए ठेकेदार द्वारा पुराने लगे एलटी लाइन के पोल से कनेक्शन देने के लिए कार्य किया जा रहा था की बिजली विभाग द्वारा ऊपर से गुजर रही 11हजार केवी लाइन की नजदीकी होने के कारण मना कर दिया गया। उचित दूरी की अंतराल कराने के बाद बिजली सप्लाई को जोड़ने के लिए बोला गया । आसपास के घरों का तार भी नए पोल से ठेकेदार ने जोड़ दिया गया था। ठेकेदार द्वारा पुराने बिजली संचालित एलटी पोल से नए पोल पर बिजली सप्लाई के लिए 10 एमएम के एक पीवीसी केबल से जोड़ कर स्थानीय लोगों को बिजली की सप्लाई का जुगाड़ तो कर दिया गया , पर करीबी एक माह बीत गया पर बिजली सप्लाई की स्थाई व्यवस्था नही किया गया जिससे उपभोक्ता को लो वोल्टेज की समस्या झेलना पड़ रहा था ।
इस संबंध में जेई संजय द्वारा दुरुस्त कराने का आश्वासन दिए कुछ दिन बीत गए पर समस्या का समाधान नहीं हो सका था ।स्थानीय लोगों ने स्थाई समाधान की मांग किया था ।जिसे जनपद न्यूज लाइव द्वारा प्रमुखता से 3 अगस्त को प्रकाशित किया गया था ।खबर का असर बीते दिन देखने को मिला कि ठेकेदार द्वारा जुगाड़ से दी गई बिजली सप्लाई को हटवा कर एरियल बंडल केबल (एबीसी केबल )से सप्लाई दे दिया गया। इससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने लगा।